प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत आज विश्व में शक्ति के रूप में उभर रहा है और तमिलनाडु ने इसमें बडी भूमिका निभाई है। आज वेल्लोर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के कठिन परिश्रम ने विनिर्माण के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत को स्पेस सेक्टर में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन रहा है भारत को मैन्युफैक्चरिंग में आगे ले जाने में तमिलनाडु का हार्ड वर्क रहा है तमिलनाडु में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर इस राज्य को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। तमिलनाडु के युवाओं के टैलेंट में भारत के इकोसिस्टम को भी मजबूती दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने धर्मपुरी में एनडीए के सहयोगी पट्टली मक्कल कच्ची की उम्मीदवार सौम्या अम्बुमणि और वेल्लोर से न्यू जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार ए सी षणमुगम के समर्थन में रैली को संबोधित किया। श्री षणमुगम भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड रहे हैं।