प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ी आवश्यकता है और सरकार सभी गांवों तक डिजिटल सुविधाएं पहुंचा रही है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बड़ी आवश्यकता है और सरकार सभी गांवों तक डिजिटल सुविधाएं पहुंचा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने आप में एक बडी आवश्‍यकता है और सरकार सभी गांवों तक डिजिटल सुविधाएं पहुंचा रही है। बिल गेटस के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा में अपनी बडी भूमिका निभा सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने एकाधिकार को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी लोकतंत्रीकरण किया है। यह जनता द्वारा और जनता के लिए है। सरकार विभिन्‍न समुदायों के भीतर उभरती प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में महिलाएं नई तकनीक अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं। नमो ड्रोन दीदी योजना बहुत सफलतापूर्वक चल रही है। इन योजनाओं ने महिलाओं की मानसिकता को बहुत बदल दिया है।

ए.आई के दुरुपयोग पर अपनी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ए.आई बिना उचित प्रशिक्षण के किसी को दे दी जाए तो इसके दुरुपयोग होने की संभावना है। ए.आई जनित सामग्री पर स्‍पष्‍ट वाटर मार्क होना चाहिए जिससे कोई भी गुमराह ना हो।

कोई भी एआई जेनरेटिड चीज हो उस पर आना चाहिए वाटर मार्क। ये एआई जेनरेट हो ताकि कोई मिसगाइड न हो और ये बुरी चीज नहीं है। सिम्‍पली एआई जनरेटिड डीपफेक तो ये जरूरी है कि डीपफेक आईएआई जनरेटिड और ये सोर्स है, ये आज शुरू के दिनों में, आगे चलके क्‍या होगा जरूरत नहीं पडेगी शायद, लेकिन ये हमने कुछ डूज एण्‍ड डोंट्स इस पर सीरियसली सोचना पडेगा।

Related posts

Leave a Comment