प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के पक्ष में है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई परियोजनाएं ऐसी थीं जिनका शिलान्यास 2014 से पहले हुआ था। हमारी सरकार ने पिछले दस वर्षों के दौरान पारादीप रिफाइनरी परियोजना सहित उन सभी अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश में एक नई कार्य संस्कृति का निर्माण किया है।
प्रधानमंत्री ने आज ओडिसा के जाजपुर जिले के चांदीखोल में लगभग बीस हजार करोड रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें तेल और गैस राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे, परमाणु ऊर्जा, सडक और परिवहन से जुडी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने पारादीप मुख्य रेल मार्ग पर ई.एम.यू. सहित तीन नई रेलगाडियों को झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ओडिसा सहित पूर्वी भारत के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है, जो प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है।