प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के सागर के ढाना में आयोजित कार्यक्रम में लगभग चार हजार करोड़ रुपए की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सागर के निकट बड़तुमा में 11 एकड़ भूमि पर लगभग सौ करोड़ रूपये की लागत वाले संत रविदास के स्मारक और मंदिर का भूमिपूजन किया। उन्होंने शिला पट्टिका का अनावरण भी किया। इसके साथ ही प्रदेश के पाँच स्थानों से शुरू की गई समरसता यात्रा का भी आज समापन हुआ।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल और राज्य सरकार के मंत्री और सांसद मौजूद थे।