प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मेरठ से पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की

प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मेरठ से पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मेरठ से पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह भारत को विकसित राष्‍ट्र तथा दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए है। उन्‍होंने कहा कि जब भारत दुनिया में 11वीं सबसे बडी अर्थव्‍यस्‍था था तब गरीबी की दर बढ़ रही थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत पाचवीं सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बना तो 25 करोड से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी से बाहर निकाल लिया गया। उन्‍होंने कहा कि जब भारत तीसरी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनेगा तो गरीबी का उन्‍मूलन हो जाएगा और मध्‍यम वर्ग देश की प्रगति को गति देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विनिर्माण क्षेत्र में अभूतपूर्व निवेश कर रहा है और देश के युवाओं को प्रत्‍येक क्षेत्र में कई अवसर मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की साख दुनियाभर में नई ऊचाईयों पर है और पूरा विश्‍व भारत की ओर देख रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे देश को भ्रष्‍टाचार से बचाने के लिए बडी लडाई लड रहे हैं और इसी कारण बडे भ्रष्‍ट लोग सलाखों के पीछे हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में कई काम किये गये जिन्‍हें असंभव माना जाता था। इनमें अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण, एक रैंक एक पेंशन योजना, तीन तलाक के विरूद्ध सख्‍त कानून और लोकसभा तथा विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से रामायण धारावाहिक में राम का चरित्र निभाने वाले अरुण गोविल को चुनाव मैदान में उतारा है।

राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयन्‍त चौधरी और भाजपा के कई वरिष्‍ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा।

Related posts

Leave a Comment