प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन भी उपस्थित रहेंगे।
सीएसआईआर सोसाइटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन वैज्ञानिक और औद्योगिकी अनुसंधान विभाग का हिस्सा है। इसकी गतिविधियां देशभर की 37 प्रयोगशालोँ और 39 आउटलेट केन्द्रों के माध्यम से संचालित होती है। सोसाइटी के सदस्यों में नामचीन वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल है। इसकी बैठक सालाना होती है। प्रधानमंत्री जो सीएसआईआर के अध्यक्ष भी हैं, सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक, अध्यक्षता करते हैं। पिछले साल जनवरी में देश मे जब कोविड19 का जब पहला मामला सामने आया था जब से सीएसआईआर के वैज्ञानिक समुदाय बीमारी के खिलाफ लड़ाई में जुटा हुआ है। सीएसआईआर ने चुनौतियों को अवसरो में परिवर्तित किया और इसकी सभी प्रयोगशालाओं ने कोविड19 पर ध्यान केन्द्रीत किया। चाहे वो दवाएं हो या टीके, परीक्षण हो या अनुक्रमण, पीपीकीट, अस्पताल के उपकरण हो या मास्क, सेनेटाइजर या उपचारशोधन प्रणालियां सीएसआईआर कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में हमेशा त्वरित और नवी समाधान लेकर आया है।