पाकिस्‍तान ने अफगान नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज करने के लिए तीन नई सीमा चौकियां खोलीं

पाकिस्‍तान ने अफगान नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज करने के लिए तीन नई सीमा चौकियां खोलीं

पाकिस्‍तान ने देश में रह रहे अफगान नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज करने के लिए तीन नई सीमा चौकियां खोलीं हैं। हाल के सप्‍ताहों में लगभग तीन लाख अफगानी नागरिक पाकिस्‍तान से निकल चुके हैं। उनके स्‍वैच्छिक रूप से देश छोड़ने की समय सीमा 31 अक्‍तूबर रखी गयी थी। इसके बाद बिना जरूरी कागजात के रह रहे विदेशियों को जबरन निकाला जा रहा है या गिरफ्तार किया जा रहा है। मालूम हो कि पाकिस्‍तान में रह रहे विदेशियों में सबसे अधिक संख्‍या अफगानिस्‍तान के लोगों की है।

अफगानिस्‍तान की तालिबान सरकार और एमनेस्‍टी इंटरनेशनल जैसे मानवाधिकार संगठनों ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है। इस समय लगभग 15 हजार अफगानी नागरिक प्रतिदिन पाकिस्‍तान से वापस जा रहे हैं। इस कार्रवाई से पहले लगभग 300 लोग प्रतिदिन सीमा पार करते थे।

Related posts

Leave a Comment