पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान प्रभावित इलाके का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया और अलीपुरद्वार में पीड़ितों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने राहत कैम्प में रह रहे लोगों से बात की है। यहां बहुत से घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। MCC लागू है लेकिन यह आपदा है और ऐसे में प्रशासन यहां प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी। कितने घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, कितने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसका आकलन किया जा रहा है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि वे चिंता न करें, हम उनकी हर तरह से सहायता करेंगे। उन्हें सभी प्रशासनिक सहायतें दी जाएंगी।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान प्रभावित इलाके का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की
