पश्चिमी-हिमालयी क्षेत्र में बृहस्‍पतिवार तक वर्षा और हिमपात होने का अनुमान

पश्चिमी-हिमालयी क्षेत्र में बृहस्‍पतिवार तक वर्षा और हिमपात होने का अनुमान

पश्चिमी-हिमालयी क्षेत्र में बृहस्‍पतिवार तक वर्षा और हिमपात होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि देश के ज्‍यादातर क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक खुश्‍क रहेगा। जम्‍मू-कश्‍मीर-लद्दाख-गिलगित-बालतिस्‍तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में हल्‍की से सामान्‍य वर्षा और हिमपात होने की संभावना है। रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिन मौसम गर्म और आर्द्र बना रहेगा। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में अगले सात दिन छिटपुट हल्‍की वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

राष्‍ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। आज अधिकतम तापमान 25 और न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्‍ली में वायु की गुणवत्‍ता सामान्‍य बनी रहेगी। केन्‍द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह छह बजे वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 117 था।

Related posts

Leave a Comment