न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद वैक्स संग्राहलय में योग गुरु रामदेव ने अपने मोम के पुतले का अनावरण किया गया

न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद वैक्स संग्राहलय में योग गुरु रामदेव ने अपने मोम के पुतले का अनावरण किया गया

न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद वैक्स संग्राहलय में योग गुरु रामदेव ने अपने मोम के पुतले का अनावरण किया गया। योग गुरु रामदेव ने कहा, “ये सम्मान योग का है, ये सम्मान भारत की सनातन सांस्कृतिक विरासत का है। भारत की अपनी गौरवशाली अध्यात्म की परंपरा का जिसको हमारे पूर्वजो ने जीया। लोग अब तक सोचते थे कि अगर आपको दुनिया के आगे आदर्श बनना है तो किसी और ही रास्ते पर चलना होगा। लेकिन जब इस वैक्स संग्राहलय में एक साधू का पुतला भी लगेगा तो ये सनातन के सत्य के विजय की प्रतिष्ठा होगी।”

Related posts

Leave a Comment