निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनावों में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर से मतदान का अधिकार दिया है। पुदुच्चेरी, माहे और यनम क्षेत्रों के घरों से मतों का संग्रह दो अप्रैल से शुरू हो चुका है और यह 6 अप्रैल तक जारी रहेगा। कराइकल क्षेत्र में मतों का संग्रह आज से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा।
इस केन्द्रशासित प्रदेश में घर से मतदान करने के लिए इन दो श्रेणियों में कुल दो हजार 878 मतदाताओं ने आवेदन किये हैं। मतदान से पहले केवल 45 सेवारत लोगों ने सुविधा केंद्र में मतदान करने का विकल्प चुना है।