नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के लिए वैश्विक नेताओं की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार

नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन के लिए वैश्विक नेताओं की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार

भारत 18वें जी20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। विश्‍वभर से जी-20 नेता शनिवार से शुरू हो रहे वैश्‍विक समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ और नाईजीरियां के राष्‍ट्रपति बोला अहमद तिनुबू पहले ही राष्‍ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं। अन्‍य देशेां के राष्‍ट्राध्‍यक्ष और शासनाध्‍यक्ष भी आज नई दिल्‍ली पहुंच रहे हैं। इस बीच वैश्‍विक नेताओं का स्‍वागत करने के लिए राजधानी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

महज 48 घंटे से भी कम समय बचे, इस भव्य आयोजन को लेकर, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये है। हवाई अड्डा, अतिथियों के आवाजाही, आयोजन स्थल और विदेशी प्रतिनिधियों के ठहरने के स्थानों सहित, अन्य जगहों पर सुरक्षा के चाक चौबंध व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और भारतीय सशस्त्र बल के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये हैं। नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके को, कल सुबह से रविवार तक नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस बीच हवाई अड्डे, होटलों, मुख्य आयोजन स्थलों से लेकर एनडीएमसी क्षेत्र और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में जी20 लोगो, पोस्टर, झंडे, फव्वारे, रंगबिरंगी रोशनी, वॉल पेंटिंग और मूर्तियों से शहर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है। शिखर सम्मेलन से पहले ही, आयोजन का मुख्य स्थल भारत मंडपम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी के साथ-साथ, भारत मंडपम में कई प्रदर्शनियां, शिल्प बाजार, सांस्कृतिक गलियारा और डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन आनेवाले अतिथियों को, मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जी20 शिखर सम्‍मेलन के संबंध में सभी तरह की जानकारी प्रदान करने के लिए एक मोबाइल ऐप- ‘जी20 उपलब्‍ध कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को जी20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐप मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ निर्बाध रूप से बातचीत करने में मदद करेगा।

Related posts

Leave a Comment