देश में 22 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके; कोविड के मामलों में लगातार गिरावट, स्‍वस्‍थ होने की दर 92.48 प्रतिशत

देश में 22 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि कल 22 लाख 45 हजार से अधिक लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई। इनमें से बीस लाख 28 हजार से अधिक को पहली डोज और दो लाख सोलह हजार से अधिक को दूसरी डोज लगाई गई। मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के ग्‍यारह लाख 37 हजार से अधिक लोगों को कल कोविड टीके की पहली डोज और 19 हजार से अधिक को दूसरी डोज लगाई गई। बिहार, दिल्‍ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इस आयु वर्ग के दस लाख से अधिक लोगों ने कल टीके की पहली डोज ली। कुल मिलाकर अब तक इस आयु वर्ग के दो करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

देश में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्‍या अधिक रही। स्‍वस्‍थ होने की दर 92 दशमलव चार आठ प्रतिशत हो गयी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण दर छह दशमलव तीन तीन प्रतिशत रही। अब तक 2 करोड़ 61 लाख से अधिक मरीज कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि बीते एक दिन में देश में एक लाख 32 हजार नए रोगी सामने आए और तीन हजार 207 लोगों की मौत हुई।

इस बीच, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए परीक्षण का काम और तेज किया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया है कि अब तक 35 करोड से अधिक जांच की जा चुकी हैं।

Related posts

Leave a Comment