देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर 93.67 प्रतिशत हुई, कल एक लाख नवासी हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए

उपचाराधीन कोविड रोगियों की संख्‍या में धीरे-धीरे कमी आने के साथ ही देश इस महामारी से मुक्‍त होने के मार्ग पर अग्रसर है। आज लगातार दसवें दिन नए मरीजों की संख्‍या दो लाख से काफी कम दर्ज हुई है। कल देश भर में एक लाख नवासी हजार से ज्‍यादा लोग स्‍वस्‍थ हुए, जबकि एक लाख 14 हजार चार सौ 60 लोगों में संक्रमण का पता चला। संक्रमण के नए मरीजों की संख्‍या पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर बेहतर होकर 93 दशमलव छह सात प्रतिशत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि इस समय लगभग 14 लाख 77 हजार लोग इस महामारी से संक्रमित हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् के अनुसार अब तक 36 करोड़ 47 लाख से ज्‍यादा कोविड जांच की जा चुकी हैं। परिषद् ने बताया कि कल देशभर में बीस लाख 36 हजार नमूनों की जांच के साथ ही दैनिक जांच का नया रिकार्ड बना है। वर्तमान में देशभर में दो हजार छह सौ 24 प्रयोगशालाएं कोविड नमूनों की जांच के कार्य में लगी हुई हैं।

भारत ने कोविड वैक्‍सीन अभियान के तहत 23 करोड़ से अधिक डोज देने की बडी उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 33 लाख 53 हजार कोविड के टीके लगाए गए। इनमें से करीब 30 लाख लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 3 लाख 53 हजार लोगों को दूसरा टीका लगाया गया।

Related posts

Leave a Comment