देश में अभी तक 22 करोड़ 37 लाख लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके लगाए जा चुके

देश में अभी तक 22 करोड़ 37 लाख लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 99 लाख स्वास्थ्य देखभाल कार्मिकों को टीके की पहली डोज और 68 लाख से अधिक कार्मिकों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। एक करोड़ 59 लाख से अधिक अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को टीके की पहली डोज और 86 लाख कार्मिकों को दूसरी डोज दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि साठ वर्ष औऱ उससे ऊपर आयु के पांच करो़ड़ 96 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को पहली डोज और एक करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 से बचाव के एक ऊपाय के रूप में आबादी के कमजोर समूहों को टीके लगाए जाने के काम की उच्चस्तरीय समीक्षा और निगरानी की जा रही है।

बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के 10 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

कोविड-19 महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। भारत ने इस साल 16 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी। 139वें दिन कल देश भर में, 26 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। इनमे से करीब 24 लाख लोगों को, टीके की पहली डोज और दो लाख 20 हजार को टीके की दुसरी डोज दी गई। वहीं 18 से 44 वर्ष की आयु के, 14 लाख से अधिक लोगों को, कल पहली खुराक और 27 हजार से अधिक लोगों को दुसरी खुराक दी गई है। इस आयु वर्ग में अब तक, दो करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों को कोविड की पहली खुराक दी जा चुकी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण एक मई से जारी है, जिसके अंतर्गत 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment