दिल्ली हज समिति ने 69 महिलाओं को ‘बिना महरम’ हज पर भेजने की तैयारी शुरू की

दिल्ली हज समिति ने 69 महिलाओं को ‘बिना महरम’ हज पर भेजने की तैयारी शुरू की

दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने सोमवार को कहा कि 69 मुस्लिम महिलाओं को “बिना महरम (ऐसे पुरुष साथी जिससे महिला की शादी नहीं हो सकती हो)” के हज यात्रा पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

कौसर जहां ने कहा कि महिलाओं को हज समिति के कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया और यात्रा के दौरान किसी भी मुश्किल से निपटने में काम आने वाली जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी सरकार में हज सुविधाओं को नियमित रूप से बढ़ाया गया है। हमने एक हज सुविधा ऐप जारी किया है जिसका इस्तेमाल मदद प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।” जहां ने कहा कि समिति इन महिलाओं की हज यात्रा को सुविधाजनक बनाने और उनकी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए काम कर रही है।

हज 2024 में बिना मेहरम के जाने वाली महिलाओं के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी के द्वारा विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। साथ ही सभी महिलाओं से मिलकर हज के मुक़द्दस सफर पर जाने के लिए मुबारकबाद पेश की । @DelhiStateHajC @DelhiStateHajC @MOMAIndia pic.twitter.com/5JK4MKGQKC

— Kausar Jahan (Modi ka Parivar ) (@Kausarjahan213) April 29, 2024

Related posts

Leave a Comment