आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन और चिकित्सक के परामर्श से वंचित रखकर तिहाड़ जेल में उन्हें ‘‘धीमी मौत’’ की ओर धकेला जा रहा है।
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल इंसुलिन दिए जाने और अपने पारिवारिक चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कराए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं कर रहा।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, अरविंद केजरीवाल को 20-22 साल से डायबिटीज है। 12 साल से इन्सुलिन पर हैं। एक बार मरीज इन्सुलिन पर चला जाता है तो उसके शुगर को इन्सुलिन से ही काबू में रखा जा सकता है। दिल्ली में हर परिवार में एक डायबिटीज का मरीज है लोग सब जानते हैं। वे कह रहे हैं कि मुझे इन्सुलिन दीजिए, जेल प्रशासन उन्हें इन्सुलिन क्यों नहीं दे रहा?…क्या ऐसा तो नहीं कि अरविंद केजरीवाल जी की हत्या की साजिश की जा रही है?
The post दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को इंसुलिन और चिकित्सक के परामर्श से वंचित रखकर तिहाड़ जेल में उन्हें धीमी मौत की ओर धकेला जा रहा है: सौरभ भारद्वाज appeared first on insamachar.