केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक द्वारा डिजीटल डॉमेन में प्रत्येक नागरिक के व्यक्तिगत डेटा का संरक्षण किया जाएगा। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल दुनिया अब अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनेगी। उन्होंने कहा कि आज 140 करोड देशवासी डिजिटल यात्रा का हिस्सा हैं, जिसकी शुरूआत 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया विजन का ये बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। किस तरह से 140 करोड देशवासियों को उनके डिजिटल पर्सनल डेटा को प्रोटेक्ट करने का एक अधिकार दिया जाये। उसके ऊपर प्रधानमंत्री जी ने बहुत जोर दिया और उसी के कारण एक लंबी यात्रा के बाद में ये बिल पास हुआ है। इस बिल की भाषा अगर आप देखेंगे बहुत ही सरल भाषा है। और जो सबसे महत्वपूर्ण अधिकार होता है। अपनी पर्सनल डेटा को बचाने का प्रोटेक्ट करने का वो अधिकार इसमें दिया गया है। इस बिल का इंप्लिमेंटेशन पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से होगा और एक इंडिपेंडेंट डेटा प्रोटेकशन बोर्ड बनेगा जोकि किसी भी नागरिक के जो भी शिकायत है वो शिकायत निवारण करने में सहायता करेगा।