झारखंड में लॉकडाउन को कुछ रिययतों के साथ एक सप्ताह की अवधि के लिए 10 जून तक बढ़ाया गया

झारखंड में लॉकडाउन को कुछ रिययतों के साथ एक सप्ताह की अवधि के लिए 10 जून तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों के साथ चल रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। यह लगातार पांचवीं बार है जब राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है।

राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 10 जून तक बढ़ाया गया है। रामगढ़ जिले में गारमेन्ट, कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर व कॉस्मेटिक की दुकानें बंद रहेंगी, इसके अलावा दुकानें 2 बजे दोपहर तक खुलेंगी।जिले के अंदर परिवहन हेतु ई-पास की जरूरत नहीं है।दूसरे जिले के लिए पास आवश्यक है। pic.twitter.com/3BqHOkwHXs

— DC Ramgarh (@DC_Ramgarh) June 2, 2021

झारखंड में मौजूदा लॉकडाउन को अगले एक सप्ताह के लिए आगामी 10 जून तक बढ़ा दिया गया है। रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर सहित नौ जिलों में परिधान, कपड़ा, आभूषण, जूते और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं शेष 15 जिलों में जहाँ कोविड-19 के कम मामले दर्ज हुए है वहां सभी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। अन्य प्रतिबंध मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगे, जबकि निजी वाहनों के लिए राज्य के भीतर किसी भी आवाजाही के लिए ई-पास की अनिवार्यता जारी रहेगी। अंतर्राज्यीय बसों का परिचालन रोक दिया गया है, जबकि राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के लिए 7 दिनों के होम क्वारंटाइन को इस दौरान अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में झारखंड में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 96.14 प्रतिशत है और विभिन्न अस्पतालों में मात्र 8058 सक्रिय मामलें इलाजरत है।

Related posts

Leave a Comment