जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तैनात किये जाने वाले पुलिसकर्मियों तथा विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारियों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि सुबह चार से छह बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी। इसके बाद ट्रेन हर रोज की सामान्य समय सारणी के अनुसार चलेगी।
सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर सभी स्टेशन आम लोगों के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के सभी गेट 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। डीएमआरसी ने कहा है कि सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर 9 और 10 सितंबर को कुछ स्टेशनों के गेट कुछ समय के लिए बंद किये जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन की पार्किंग 8 सितंबर को सुबह चार बजे से लेकर 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग खुली रहेगी। दिल्ली मेट्रो ने सेवा के सुचारू संचालन के लिए यात्रियों से सहयोग और निर्देशों का पालन करने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। यात्री दिल्ली मेट्रो के सोशल मीडिया हैंडल, दिल्ली मेट्रो एप और दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट से नवीनतम जानकारी हासिल कर सकते हैं।