जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक आज गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई

जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक आज गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई

जी 20 की भारत की अध्‍यक्षता के अंतर्गत जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक आज गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर डा. शक्तिकांत दास संयुक्‍त रूप से बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने सतत भविष्‍य सुनिश्चित करने के लिए ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन तथा अन्‍य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आर्थिक सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। दो दिन की इस बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य, सतत वित्‍त और बुनियादी ढांचा, अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रणाली, अंतर्राष्ट्रीय कराधान और समावेशी वित्‍त व्यवस्था जैसे पांच विषयों पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

जी 20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की इस तीसरी बैठक का उद्देश्य मंत्रियों और गवर्नरों से आगे की रणनीति पर मार्गदर्शन प्राप्‍त करना है। जी 20 सदस्‍य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर, आमंत्रित देश तथा अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों के प्रमुखों समेत लगभग पांच सौ प्रतिनिधि बैठक में भाग ले रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment