जी-20 के अंतर्गत दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था संबंधी कार्य समूह की चौथी बैठक आज से वाराणसी में शुरू होगी। इस बैठक में 2023 के लिए जी-20 की दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत यह बैठक दो दिन चलेगी। इसमें जी-20 के सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में वित्तीय रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के साथ-साथ इससे संबंधित देशों के अधिकार क्षेत्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और अन्य प्रमुख हितधारकों की ओर से दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था की रूपरेखा के अंतर्गत निर्धारित क्रियाकलापों के संबंध में हुई प्रगति पर भी चर्चा होगी। इस कार्य समूह की सह अध्यक्षता अमरीका और चीन कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम -यूएनडीपी को इसका सचिवालय बनाया गया है।
बैठक से पहले वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में कल मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास के लिए इस वित्तीय कार्य समूह के क्रियाकलापों पर जनभागीदारी से जुड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। छात्रों, शिक्षाविदों, वित्तीय विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नियामकों ने इस कार्यक्रम में हुई चर्चा में भाग लिया। इस दौरान भारत की जी-20 अध्क्षता के अंतर्गत दीर्घकालिक वित्तीय व्यवस्था के एजेंडे से जुड़ी उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।