जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने वैश्विक वैक्‍सीन पहुंच कार्यक्रम- कोवैक्‍स के लिए अतिरिक्‍त 80 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने वैश्विक वैक्‍सीन पहुंच कार्यक्रम- कोवैक्‍स के लिए अतिरिक्‍त 80 करोड़ डॉलर देने का फैसला किया है। इसका उद्देश्‍य पूरे विश्‍व में कोरोना वैक्‍सीन का समान और समुचित वितरण सुनिश्चित करना है। एक ऑनलाइन वैक्‍सीन सम्‍मेलन के दौरान यह घोषणा की गई।

जापान पहले ही कोवैक्स के लिए बीस करोड़ डॉलर दे चुका है। प्रधानमंत्री सुगा ने बताया कि कोवैक्‍स सुविधा के अंतर्गत अब तक सात करोड़ साठ लाख वैक्‍सीन डोज 120 से अधिक देशों और क्षेत्रों को भेजी जा चुकी हैं।

Related posts

Leave a Comment