जम्मू कश्मीर देश में क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्टस (सी.डी.पी.) की जियो टैगिंग में पहले स्थान पर है। इन परियोजनाओं को केन्द्रीय लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय लागू करता है। इस उपलब्धि से परियोजनाओं को जल्दी स्वीकृति मिलेगी और केन्द्र सरकार द्वारा समय पर वित्तीय मदद जारी की जाएगी जिससे जम्मू कश्मीर में लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों का तेजी से विकास हो सकेगा। जम्मू कश्मीर को औद्योगिक क्षेत्र और आम सुविधा केंद्रों के विकास के लिए लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा दस परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है। जम्मू कश्मीर में इस पूरी परियोजना की कुल कीमत 90 करोड 73 लाख रुपये है। केंद्रीय मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर सहित सभी राज्यों में एम.एस.ई.-सी.डी.पी. के तहत आने वाली परियोजनाओं की जिओ टैगिंग करने को कहा था। जम्मू कश्मीर सम्भाग में इस कार्य को करने के लिए दो टीम नियुक्त की गयी थी जिसने पूर्ण हो चुकी और चल रही परियोजनाओं की जियो टैगिंग करने का काम पूरा किया।
जम्मू कश्मीर देश में क्लस्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्टस की जियो टैगिंग में पहले स्थान पर
