जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सडक दुर्घटना में दस लोगों की मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना लगभग आधी रात को हुई, जब जम्मू से श्रीनगर जा रहा यात्री वाहन, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के निकट एक हजार फुट गहरी खाई में गिर गया। राहत और बचाव कार्य के लिए रामबन से पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल और नागरिक त्वरित मोचन टीम तुरन्त मौके पर पहुंच गई। अब तक गहरी खाई से दस लोगों के पार्थिव शरीर निकाले गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण सडक दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उप-राज्यपाल ने जिला प्रशासन और मंडलायुक्त को मृतकों के परिेजनों को सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में शोकग्रस्त परिवारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसयूवी वाहन के रामवन जिले में खाई में गिर जाने से दस लोगों को मृत्यु हुई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रत्येक घायल को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।