छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर लगभग 97 प्रतिशत हो गई

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर लगभग 97 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कल लगभग पचपन हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर घटकर करीब तीन प्रतिशत ही रह गई है। इस बीच, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने कोरोना संकट के दौरान सेवा भावना के साथ काम करने वाले पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है।

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने कोरोना संकट के दौरान कठिन परिस्थितियों में लगातार अपना दायित्व निभाने वाले राज्य पुलिस के पांच सौ से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘‘कोरोना वाॅरियर्स सम्मान’’ से विभूषित किया है। कल हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि जिस समय कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था, उस समय भी अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी सेवा भावना से पुलिस की लोक कल्याणकारी की भूमिका को भी सार्थक किया है।

Related posts

Leave a Comment