तेलंगाना सीमा के पास छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ गोली-बारी में तीन नक्सली मारे गए। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह मुठभेड़ तेलंगाना के मुलुगी जिले की अंतरराज्यीय सीमा के पास पुजारी कांकेर जंगल में हुई।
गुप्त सूचना मिलने के बाद तेलंगाना के नक्सल रोधी बल, ग्रेहाउंड्स के एक दल ने जंगल इलाके में नक्सलियों को घेर लिया। ग्रेहाउंड्स पुलिस ने नक्सलियों से एक ए.के. 47, एक एल.एम.जी. और एक 12-बोर गन बरामद किए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में नक्सली डीवीसीएम कमांडर सागर उर्फ संतोष भी है। वह जयशंकर भुपालपल्ली जिले के अंकुशपुर गांव का निवासी था।