प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के हर जनजातीय परिवार का जीवन बेहतर बनाना ही मोदी की गारंटी है। आज छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के आमाबाल गांव में एक जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का सपना ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य देश को विकसित और हर परिवार को समृद्ध बनाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पिछले दस वर्ष में केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। केंद्र सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया है और छत्तीसगढ का बस्तर क्षेत्र इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्ष में देश के 25 करोड़ लोगों गरीबी से बाहर आये हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन और आयुष्मान जैसी योजनाओं के कारण लोगों का खर्च कम हुआ है और उससे उनकी बचत बढी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन के समय भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गरीबों के बारे में कोई चिंता नहीं थी।