गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के विभिन्‍न अस्‍पतालों में स्‍थापित ऑक्‍सीजन के नौ संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित किए

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में 9 ऑक्‍सीजन संयंत्रों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से ई-लोकार्पण किया। ये ऑक्‍सीजन संयंत्र विभिन्‍न अस्‍पतालों में स्‍थापित किए गए हैं। इन्‍हें वैष्‍णोचार्य बृजराज कुमार जी द्वारा संचालित वैष्‍णव युवा संगठन द्वारा दान किया गया है।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्‍सीजन संयंत्र प्रत्‍येक अस्‍पतालों में बहुत ही आवश्‍यक हैं। उन्‍होंने कहा कि 135 करोड भारतवासी मोदी जी के साथ मिलकर कोविड महामारी के विरूद्ध लड रहे हैं। अमित शाह ने इस अवसर पर चिकित्‍सकों को उनके उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए बधाई भी दी।

डॉक्‍टर, नर्सिज और स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं ने स्‍वयंसेवकों जिस प्रकार से अपने आपको अपना हित भूलकर समाज के लिए, गरीबों के लिए काम किया है, वो मैं सभी को साधूवाद देना चाहता हूं और उन्‍हीं के कारण ये लड़ाई इस मुकाम पर पहुंची है।

इस मौके पर मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष सी आर पाटिल उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment