गुजरात सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी

गुजरात सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी है। यह निर्णय आज गांधीनगर में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासामा ने कहा कि यह निर्णय सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के निरस्त किए जाने के मद्देनजर लिया गया है।

भूपेंद्र सिंह चूड़ासामा ने कहा कि उन विद्यर्थियों के बारे में शीघ्र फैसला किया जाएगा, जो 10वीं और 12वीं की परीक्षा दोबारा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान 12वीं कक्षा के छह लाख से अधिक छात्रों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गुजरात उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए पहली जुलाई से 16 जुलाई तक की तिथि घोषित की थी। हालांकि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के मद्देनजर अब यह परीक्षा निरस्त कर दी गई है।

Related posts

Leave a Comment