गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत आज शाम ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा

गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत आज शाम ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा

गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत आज शाम ऐतिहासिक विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर राम नाथ कोविंद शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत इस समारोह की अवधारणा, डिजाइन और कोरियोग्राफी की गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष पहली बार एक हजार ड्रोन द्वारा लाइट शो मुख्य आकर्षण होगा।

ड्रोन प्रदर्शन का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली ओर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता से स्टार्टअप ‘बोटलैब डायनेमिक्स’ द्वारा किया गया है। इस प्रदर्शन की अवधि 10 मिनट की होगी, इसमें स्वदेशी तकनीक के जरिए निर्मित लगभग एक हजार ड्रोन शामिल होंगे। ड्रोन प्रदर्शन के दौरान क्रमबद्ध बैकग्राउंड संगीत भी बजाया जाएगा। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड द्वारा बजाए जाने वाले कदम ताल संगीत के साथ कुल 26 प्रदर्शन दर्शकों के मन को मोहने का काम करेंगे। इस समारोह के मुख्य संचालक कमांडर विजय चार्ल्स डी’क्रूज होंगे। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए इस समारोह में कई नई धुनें जोड़ी गई हैं। इनमें ‘केरल’, ‘हिंद की सेना’ और ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ शामिल हैं। वहीं इस कार्यक्रम का समापन ‘सारे जहां से अच्छा’ की सर्वकालिक धुन के साथ होगा।

Related posts

Leave a Comment