गजा में संघर्ष-विराम और इस्राइली-बंधको की रिहाई को लेकर हमास के साथ चली तीन-दिवसीय वार्ता असफल

गजा में संघर्ष-विराम और इस्राइली-बंधको की रिहाई को लेकर हमास के साथ चली तीन-दिवसीय वार्ता असफल

गजा में संघर्ष विराम और इस्राइली बंधको की रिहाई को लेकर हमास के साथ चली तीन दिन की वार्ता असफल हो गई है। अमेरिका, कतर और मिस्र इस समझौते में मध्‍यस्‍थता करने की कोशिश कई सप्‍ताह से कर रहे थे। इस समझौते में छह सप्‍ताह के संघर्ष विराम के बदले हमास द्वारा इस्राइली बंधकों को छोड़ना, कुछ फिलिस्‍तीनी बंधकों को छोड़ा जाना और गजा को और सहायता किया जाना शामिल था।

खबरों के अनुसार जब तक इस्राइल गजा को छोड़कर बाहर नहीं निकलता है और हमले बंद नहीं करता है तथा आजीवन कारावास भुगत रहे लड़ाकों सहित बड़ी संख्‍या में फिलिस्‍तीनी कैदियों की रिहाई नहीं होती है, तब तक हमास ने कुल अनुमानित सौ बंधकों को रिहा करने से इंकार किया है।

हमास के वरिष्‍ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा कि उनका समूह छह सप्‍ताह के संघर्ष विराम के बजाय स्‍थाई संघर्ष विराम और इस्राइली बलों की पूरी तरह से वापसी चाहता है।

इस बीच इस्राइल चाहता है कि हमास जीवित कैदियों की एक सूची सौंपे, साथ ही बंदी-से-कैदी अनुपात भी सौंपे, जो वह किसी भी रिहाई के समझौते से चाहता है।

Related posts

Leave a Comment