केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल ने आज विधानसभा में नई सरकार का पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कोविड संकट से निपटने के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के विशेष कोविड पैकेज की घोषणा की। बजट में एक हजार करोड़ रूपये 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के नि:शुल्क टीकाकरण के लिए रखे गए हैं और टीकाकरण सुविधाओं के लिए पांच सौ करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन भी किया गया है।
महामारी की तीसरी लहर की आशंका को लेकर बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र की मजबूती के लिए छह सूत्रीय कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। महामारी के आर्थिक असर को देखते हुए बजट में किसी नये कर प्रस्ताव की घोषणा नहीं की गई है।