केरल में स्थानीय भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और इसकी राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के 15 सदस्यों को कल मौत की सजा सुनाई गई।
मावेलिक्कारा की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वी जी श्रीदेवी ने पाया कि इन 15 दोषियों में से आठ भारतीय जनता पार्टी नेता के घर में घुसे जबकि चार गार्ड के रूप में घर के बाहर खड़े थे और तीन साजिश में शामिल थे।
19 दिसंबर 2021 को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की अलप्पुझा शहर के वेल्लाकिनार स्थित उनके घर पर उनकी पत्नी, मां और बेटी के सामने धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।