केन्‍द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की 149वीं बैठक को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की 149वीं बैठक को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया। डब्‍ल्‍यूएचओ की कार्यकारी बोर्ड की अध्‍यक्षता का डॉ हर्षवर्धन का कार्यकाल आज पूरा हो गया।

केन्‍द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की 149वीं बैठक को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया। डब्‍ल्‍यूएचओ की कार्यकारी बोर्ड की अध्‍यक्षता का डॉ हर्षवर्धन का कार्यकाल आज पूरा हो गया। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष मई में कार्यकारी बोर्ड की अध्‍यक्षता का दायित्‍व उन्‍हें सौंपा गया था।

केन्‍द्रीय मंत्री ने महामारी के दौरान सभी सदस्‍य देशों को निरंतर सहयोग देने के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की सराहना की। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोव‍िड-19 दवाओं और टीकों तक सभी की पहुंच के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा के प्रयासों ने उन्‍हें प्रेरित किया है। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक एकजुटता और सहयोग की भावना महामारी से मुकाबले के लिए सभी क्षेत्रों की मूलभूत आवश्‍यकता है और इसे निरंतर सशक्‍त किया जाना चाहिए।

डब्‍ल्‍य एच ओ के महानिदेशक डॉक्‍टर टेड्रोस अधनोम गेब्रेसियस ने वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए निर्णायक नेतृत्‍व पर डॉक्‍टर हर्षवर्धन को बधाई दी। डॉक्‍टर टेड्रोस ने डब्‍ल्‍यू एच ओ के विशिष्‍ट महानिदेशक सम्‍मान प्राप्‍त करने के लिए भी डॉक्‍टर हर्षवर्धन को बधाई दी। तम्‍बाकू नियंत्रण में डॉक्‍टर हर्षवर्धन के योगदान की सराहना करते हुए डॉक्‍टर टेड्रोस ने कहा कि तम्‍बाकू नियंत्रण के वैश्विक प्रयास में उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण भ‍ूमिका अदा की है।

Related posts

Leave a Comment