केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक मसालों के निर्यात का लक्ष्‍य प्रतिवर्ष 10 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहिए

केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक मसालों के निर्यात का लक्ष्‍य प्रतिवर्ष 10 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहिए

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारत को 2030 तक मसालों के निर्यात का लक्ष्‍य प्रतिवर्ष 10 अरब डॉलर तक पहुंचाना चाहिए, जो अभी 4 अरब डॉलर प्रतिवर्ष है। केन्‍द्रीय मंत्री ने प्रस्‍ताव किया कि अगले वर्ष नई दिल्‍ली में दुनिया की सबसे बडी मसाला प्रदर्शनी, सम्‍मेलन और संगोष्‍ठी का आयोजन किया जाना चाहिए और विश्‍व की बडी कम्‍पनियों को इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए। पीयूष गोयल आज नवी मुम्‍बई में मसाला निर्यात उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मसाला उद्योग के बडे उद्योगपतियों की सराहना करते हुए उन्‍होनें कहा कि भारत इस क्षेत्र में किसी से पीछे नही है और देश में इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि विभिन्‍न देशों में साढे तीन करोड भारतीय रहते हैं, जो भारतीय मसालों के खरीददार के साथ-साथ उनके ब्रांड एम्‍बेस्‍डर भी हैं। पीयूष गोयल ने इस मौके पर मसाला निर्यात उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार भी प्रदान किए।

14वीं विश्‍व मसाला कांग्रेस नवी मुम्‍बई में कल शुरू हुई थी। इसके पहले दिन मसाला बोर्ड के सचिव डी साथिया ने मसाला प्रदर्शनी का उद्घाघन किया। मसाला कांग्रेस का थीम ”विजन 2030: सतता, उत्‍पादकता, नवाचार, सहयोग, उत्‍कृष्‍टता और सुरक्षा” है।

Related posts

Leave a Comment