केंद्र सरकार ने राज्यों को एक लाख 42 हजार एक सौ बाइस करोड़ रुपये की कर-अंतरण की अतिरिक्त किस्त जारी कर दी है। इसका उद्देश्य विभिन्न समाज कल्याण और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए राज्य सरकारों को वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराना है।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह राशि 12 फरवरी को जारी की जा चुकी 71 हजार 61 करोड़ रुपये के कर-अंतरण के अतिरिक्त है। इसके साथ ही राज्य़ों को फरवरी में कर-अंतरण की कुल तीन किस्ते मिल चुकी हैं।