कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में सत्ता में आने पर लोगों को 100 दिन के अन्दर 6 गारंटी पूरा करने का आश्वासन दिया है। पार्टी ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अलग तेलंगाना राज्य के सभी कार्यकर्ताओं को ढाई सौ गज के मकान के लिए जमीन दी जाएगी, आवास योजना के तहत पांच लाख रूपये दिए जाएंगे, बुजुर्ग पेंशन के तहत हर महीने चार हजार रूपये और स्वास्थ्य बीमा के लिए दस लाख रूपये तक की राशि दी जाएगी।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद हैदराबाद के निकट टिक्कुगुडा में विजया भैरी में एक जनसभा में ये वादे किए गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने किसानों के लिए पन्द्रह हजार रूपये की फसल सहायता और खेती में लगे कामगारों के लिए प्रति वर्ष बारह हजार रूपये, विद्यार्थियों के लिए पांच लाख रूपये और घरेलू इस्तेमाल के लिए बिजली के दो सौ निशुल्क यूनिट दिए जाने की घोषणा की।
पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य परिवहन निगम की बसों में सभी महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी, पांच सौ रूपये की दर से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और प्रत्येक परिवार में एक महिला को प्रति माह ढाई हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।