कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पार्टी की नयी कार्य समिति का गठन किया

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पार्टी की नयी कार्य समिति का गठन किया

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज पार्टी की नयी कार्य समिति का गठन किया है। पार्टी की ओर से जारी कार्यसमिति की सूची के अनुसार कार्य समिति में 39 सदस्य रखे गए हैं। इसके साथ ही इसमें 18 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 14 प्रदेश प्रभारी और 13 विशेष आमंत्रित सदस्‍यों के साथ पदेन सदस्य के रूप में पार्टी की युवा शाखा, छात्र शाखा, महिला शाखा और सेवा दल के अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।

कार्य समिति में मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, ए.के. एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी.चिदंबरम, तारिक अनवर, ललथनहावाला, मुकुल वासनिक, अशोकराव चव्हाण, अजय माकन और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी लिया गया है। समिति में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और आनंद शर्मा भी शामिल किए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment