कर्नाटक में वर्ष 2020-21 के दौरान 153 लाख टन से अधिक खाद्यान्‍न उत्‍पादन हुआ

कर्नाटक में वर्ष 2020-21 के दौरान एक सौ 53 लाख टन से अधिक खाद्यान्‍न उत्‍पादन हुआ। राज्‍य के कृषि मंत्री बी.सी. पाटिल ने बताया कि इस वर्ष किसानों की मांग को पूरा करने के‍ लिए कृषि विभाग के पास उर्वरकों और बीजों का पर्याप्‍त भंडार है।

राज्‍य में डीएपी खाद्य और यूरिया का समर्पण भंडार मौजूद है। राज्य सरकार द्वारा 690 रेंटल राज्‍य स्‍तर पर और 210 केंद्र ग्राम स्तर पर काम कर रहे हैं, जहां से किसान ट्रैकटर इत्‍यादि यंत्र किराये पर ले सकते हैं। कृषि मंत्री ने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर की वहज से फसल नष्‍ट हुए फूल, फल और सब्जी की किसानों को सरकार ने राहत पहुंचाई है। अभी तक 36 हजार तीन सौ 27 किसानों को 15 प्‍वांइट दो-तीन करोड़ रुपये दिये गये हैं। कृषि क्षेत्र में कर्जे के लिए 21 हजार करोड़ रुपया उपलब्‍ध है। राज्य सरकार ने एक हजार 67 करोड़ रुपया एमएसपी के लिए रखा है। बारिश की वजह से अगर फसल नष्‍ट हुआ तो राहत का अंदाजा लगाने के लिए टास्‍कफोर्स तैनात है।

Related posts

Leave a Comment