कर्नाटक में कोविड लॉकडाउन को 14 जून तक के लिए बढ़ाया गया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने बताया राज्य में लगे कोविड लॉकडाउन को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

कर्नाटक के स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर के सुधाकर ने बडी संख्‍या में कोविड संक्रमित लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए जांच केन्‍द्र के कर्मचारियों को बधाई दी है। कर्नाटक में आज तीन करोड से अधिक कोविड जांच होगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मान्‍यता प्राप्‍त 196 जांच केन्‍द्र राज्‍य में हैं जहां 82 प्रतिशत से अधिक आरटीपीसीआर जांच की गई। एक दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में 58 लाख 71 हजार कोविड टीके इस महीने में पहुंच जाएंगे।

कर्नाटक सरकार ने कोविड महामारी से माता-पिता की मौत के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए राज्य की सरकार की ओर से मदद का आश्वासन दिया है। मंत्री ने आज बेंगलुरु में 19 अनाथ बच्चों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा कि ऐसे बच्चों को सांत्वना देना राज्य की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि राज्य ने कोविड महामारी के कारण अनाथ बच्चों के लिए बाल सेवा कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत ऐसे अनाथ बच्चों को तीन हजार पांच सौ रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। 10 साल से कम उम्र के बच्चों को आवासीय स्कूल में मुफ्त शिक्षा मिलेगी और बालिकाओं को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। नकद लाभ लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment