उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कोविड संक्रमण के मद्देनजर रद्द कर दी है। इस निर्णय से यूपी बोर्ड के 26 लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे। यूपी बोर्ड एशिया का सबसे बडा परीक्षा बोर्ड है। पिछले सप्ताह सरकार ने दसवीं की परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की थी। सरकार ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और इस संबंध में शीघ्र ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इससे पहले 12वीं की परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में कराने की घोषणा की गई थी।
उत्तराखंड सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। यह निर्णय कल एक बैठक में लिया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा की और कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति से कोविड संक्रमण के मद्देनजर लिया गया है।