उत्तर प्रदेश में बाढ़ से 19 लोगों की मृत्‍यु लाखों लोग प्रभावित, बिहार में बिजली गिरने से दस लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से 19 लोगों की मृत्‍यु लाखों लोग प्रभावित, बिहार में बिजली गिरने से दस लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ के कारण ढाई लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान वर्षा से संबंधित घटनाओं में 19 लोगों की मृत्‍यु हुई है। इस बीच, राहत आयुक्त के निर्देश पर बाढ़ को लेकर जागरूक करने तथा इससे निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी को लेकर जिलों में अनूठी पहल राहत चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। आकाशवाणी से बातचीत में राहत आयुक्‍त कार्यालय की योजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को कम से कम करना है।

बिहार के विभिन्‍न इलाकों में पिछले बारह घंटे में बिजली गिरने से दस लोगों की मृत्‍यु हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि मधेपुरा और जमुई जिलों में छह जबकि पूर्णिया, कैमूर, गोपालगंज और सहरसा जिलों में एक-एक व्‍यक्ति की बिजली गिरने से मृत्‍यु हुई है। बताया गया है कि अधिकतर लोगों की मृत्‍यु वर्षा के दौरान खेत में काम करते हुए हुई।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मृत्‍यु पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए प्रत्‍येक मृतक के निकट परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की। मौसम विभाग ने परामर्श जारी कर लोगों से वर्षा के दौरान सावधानी बरतने को कहा है।

Related posts

Leave a Comment