उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कोविड की दूसरी लहर के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कोविड की दूसरी लहर के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित करेंगे

मीडियाकर्मियों के अथक प्रयास और योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने और उनके परिवार की सहायता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन पत्रकारों के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जिन्होंने कोविड की दूसरी लहर में अपनी जान गंवाई है।

कुल 36 पत्रकारों के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आज आर्थिक मदद दी जाएगी जिनमें टाइम्स ऑफ इंडिया लखनऊ मैं कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र और टीवी टुडे ग्रुप के पत्रकार रोहित सरदाना का परिवार भी शामिल है। आज राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता के चेक बांटे जाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं परिजनों को चेक वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद मदद देने का ऐलान किया था जिन्होंने कोरोना के चलते अपनी जान गवाई। इस साल मई महीने में इसका ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि सरकार पत्रकारों को सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने और उनकी हैसलाफजई के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में कई पत्रकार ड्यूटी के दौरान ही संक्रमण के शिकार हुए थे और उनकी जान चली गई थी जिसकी वजह से उनका परिवार संकट में आ गया था।

Related posts

Leave a Comment