उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में राज्‍यसभा की सीटों 15 के लिए मतदान आज

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में राज्‍यसभा की सीटों 15 के लिए मतदान आज

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 राज्‍यसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा। उच्‍च सदन में सुबह 9 बजे मतदान शुरू होगा और मतों की गिनती शाम 5 बजे की जाएगी। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्‍मीदवार खड़े किए हैं। वोटों की संख्‍या के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के 7 और समाजवादी पार्टी के 3 सदस्‍य निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संजय सेठ को अपना आठवां उम्‍मीदवार बनाये जाने से एक सीट पर कड़ा मुकाबला हो सकता है। उत्तर प्रदेश से राज्‍यसभा में निर्वाचित होने के लिए किसी भी उम्‍मीदवार को पहली प्राथमिकता के 37 मतों की जरुरत होगी।

कर्नाटक में 4 सीटों के मतदान से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को एक होटल में भेज दिया था। राज्‍य में कांग्रेस के अजय माकन, सैयद नासिर हुसैन और जी.सी. चन्‍द्रशेखर, भाजपा के नारायणसा बांडगे और जनता दल एस के कुपेंद्र रेड्डी सहित 5 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सभी दलों ने क्रॉस वोटिंग की आशंका को देखते हुए विधायकों के लिए विह्प जारी की है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को विह्प जारी कर पार्टी उम्‍मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने को कहा है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि विधायकों पर दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा का कहना है कि विधायक लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं और उन्‍हें अपनी इच्‍छा के अनुसार मत देने का अधिकार है।

राज्‍यसभा की जिन 56 सीटों के लिए आज चुनाव होना है, उनमें से 41 पर उम्‍मीदवार पहले ही जीत दर्ज कर चुके हैं। हालांकि चुनाव के परिणाम 27 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी उन 41 उम्‍मीदवारों मे शामिल है, जो अपनी सीटें निर्विरोध जीत चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment