उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल से पंजाब के अमृतसर के लिए नई रेलगाड़ी सुविधा शुरू

उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल से पंजाब के अमृतसर के लिए नई रेलगाड़ी सुविधा शुरू

उत्तराखण्ड के कुमाऊं मण्डल से पंजाब के अमृतसर के लिए नई रेलगाड़ी सुविधा शुरू हो गई है। यह रेलगाड़ी सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज नैनीताल के लालकुंआ से अमृतसर के लिए इस रेलगाड़ी को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री भट्ट ने कहा कि सिख समाज की ओर से मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सिख समाज के कई धार्मिक स्थल हैं और रेल यातायात की सुविधा मिलने से अमृतसर जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी यह रेलगाडी सप्ताह में एक दिन चलेगी लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या के बाद में इसके संचालन में वृद्धि की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment