इस्राइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गजा तक अधिक मानवीय सहायता की पहुंच सुनि‍श्चित करने के लिए इरेज क्रॉसिंग फिर से खोले जाने की अनुमति दी

इस्राइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गजा तक अधिक मानवीय सहायता की पहुंच सुनि‍श्चित करने के लिए इरेज क्रॉसिंग फिर से खोले जाने की अनुमति दी

इस्राइल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने गजा तक अधिक मानवीय सहायता की पहुंच सुनि‍श्चित करने के लिए इरेज क्रॉसिंग फिर से खोले जाने की अनुमति दे दी है। अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडन और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू के बीच फोन पर बातचीत में गजा की स्थिति पर विचार-विमर्श के बाद क्रॉसिंग खोलने का फैसला लिया गया। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इसका स्‍वागत किया है।

बेत हनून के नाम से प्रचलित इरेज क्रॉसिंग इस्राइल और उत्तरी गजा पट्टी के बीच की सीमा क्रॉसिंग है। पिछले वर्ष 7 अक्‍तूबर को फलीस्तीनी हमास गुट के आतंकी हमले के बाद इसे पहली बार खोला जा रहा है। मंत्रिमंडल ने गजा तक अधिक सहायता पहुंचाने के लिए इस्राइल का अशदोद बंदरगाह इस्‍तेमाल में लाये जाने की भी मंजूरी दी है। इससे पहले इस्राइल ने सभी सीमा क्रॉसिंग पर नियंत्रण सख्‍त कर दिया था और गजा से आने-जाने के सभी हवाई और समुद्री मार्ग बंद कर दिये थे। युद्ध शुरू होने से पहले इरेज और केरेम शैलोम क्रॉसिंग उपयोग में लाये जाते थे। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के प्रवक्‍ता स्‍टीफन दुजारिक ने कहा कि यह सकारात्‍मक कदम है लेकिन देखना होगा कि इसे कैसे लागू किया जाता है। उन्‍होंने कहा कि युद्ध से तबाह गजा पट्टी में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम और बडे पैमाने पर सहायता पहुंचाए जाने की जरूरत है।

Related posts

Leave a Comment