इसाक हरज़ोग इसरायल के 11वें राष्‍ट्रपति बने

इजराइल की लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख इसाक हरज़ोग को देश का 11वां राष्‍ट्रपति चुना गया है। इस्राइल की संसद ने ऐसे समय हरज़ोग को राष्‍ट्रपति चुना, जब विपक्षी दल गठबंधन सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं, ताकि लगातार 12 वर्ष से प्रधानमंत्री पद पर आसीन नेतन्‍याहू का शासन समाप्‍त हो सके। हरज़ोग साठ वर्ष के हैं। वे राष्‍ट्रपति रियूवेन रिवलिन का स्‍थान लेंगे।

Related posts

Leave a Comment