इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भारत की दो दिन की यात्रा पर बृहस्पतिवार को आएंगे। उनके साथ उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अन्तोनियो तयानी और एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा। वे 8वें रायसीना संवाद में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भी होंगी।
यात्रा के दौरान, इटली की प्रधानमंत्री 2 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी उनसे मिलेंगे। इस दौरान व्यापार गोलमेज वार्ता भी होगी, जिसकी सह-अध्यक्षता उपप्रधान मंत्री और विदेश मंत्री अंतोनियो ताजनी और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। इस वर्ष भारत और इटली के राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मेलोनी की यात्रा से भारत और इटली के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंध और प्रगाढ़ होने की आशा है।