आज का अखबार हिंदी 9 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

आज का अखबार हिंदी 9 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

जी-20 शिखर सम्‍मेलन की आज से शुरूआत होने की खबरें सभी अखबारों में छाई हुई है। हिन्‍दुस्‍तान ने भारत मंडपम के चित्र को देते हुए मोटे अक्षरों में लिखा है- स्‍वागतम। दैनिक ट्रिब्‍यून की सुर्खी है- दुनिया दिल्‍ली में। दैनिक जागरण को लगता है- विश्‍व के समावेशी विकास का नया मार्ग प्रशस्‍त करेगा जी-20।

अधिकतर अखबारों ने प्रधानमंत्री मोदी और अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई मुलाका‍त को सचित्र दिया है। अमर उजाला के शब्‍द हैं- रक्षा साझेदारी को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध भारत-और अमरीका। जनसत्‍ता के अनुसार विश्‍व कल्‍याण तथा रक्षा समेत कई मुद्दों पर भारत और अमरीका साथ-साथ।

राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति पर सहमत हैं- जी-20 देश, दैनिक जागरण में है। पत्र आगे लिखता है- वैश्विक सुरक्षा सुधारों के ब्‍लूप्रिंट के तौर पर नई शिक्षा नीति।

सावधान, सोशल मीडिया पर प्रहार शीर्षक से नवभारत टाइम्‍स लिखता है- भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाले पोस्‍ट पर 24 घंटे रहेगी नजर। पत्र लिखता है कि अगर कोई ऐसी पोस्‍ट सामने आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाई की जाएगी।

विश्‍व बैंक के इस वक्‍तव्‍य को, कि मोदी सरकार ने 47 वर्षों काम छह साल में कर दिया, अमर उजाला की खबर है। पत्र आगे लिखता है कि जी-20 की नीतिगत सिफारिश रिपोर्ट में बताया गया है कि डिजिटल बुनियादी ढांचे में 80 प्रतिशत लोगों को वित्‍तीय गतिविधियों का हिस्‍सेदार बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment